शा.उ.मा.वि.सी.आर.पी.एफ. नीमच में विद्यार्थियों का एक दिवसीय सृजन कार्यकम हुआ आयोजित....
आयोजन
रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : December 13, 2025 10:51 AM
नीमच :- शा.उ.मा.वि.सी.आर.पी.एफ. नीमच में विद्यार्थियों के लिये उनके द्वारा सृजित की गई सीख को अभिभावकों, शिक्षको एवं अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों के समक्ष साझा करने, अपने अभिव्यक्ति को प्रस्तुत करने एवं अभिभावको के लिये विद्यालय में हो रही गतिविधियों और अपने बच्चे के सीख को जानने के अवसर पर एक दिवसीय सृजन कार्यकम आयोजित किया गया। इसके अन्तर्गत अभिभावको को उनके बच्चो के विविध कोशल एवं सर्वांगीण प्रगति से अवगत कराया गया एवं विद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अभिभावको को परिचित करवाया गया। साथ ही कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, अनियमित उपस्थिति वाले विद्यार्थियो के पालको से टीचरवार्डन / प्राचार्य / कक्षाध्यापक द्वारा स्वयं चर्चा की गई एवं आगामी रेमीडियल कक्षाओ मे इन विद्यार्थियो को शतप्रतिशत उपस्थिति रखने हेतु पालको को प्रेरित किया गया। अभिभावको को कम्प्यूटर लेब, प्रयोगशाला, पुस्तकालय में की जाने वाली गतिविधियां, केरियर गाइडेंस, उमंग एवं अकादमिक व सहअकादमिक गतिविधियो से भी अवगत कराया गया।सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों, अर्धवार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो एवं उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया एवं उनके पालको को प्रशंसित कर विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किये गये। प्राचार्य ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि सृजन कार्यक्रम विद्यालय एवं समुदाय के मध्य बेहतर समन्वय एवं विश्वास स्थापित करने का सशक्त प्रयास है, इस अवसर पर समस्त विद्यालयीन स्टाफ सदस्य, पालकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।