स्वच्छता का दिप जलाएंगे नीमच शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाएंगे, पर्यावरण मित्रों ने फुव्वारा चोक पर चलाया स्वच्छता अभियान....
आयोजन
अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : December 13, 2025 11:02 AM
नीमच/ शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच निरन्तर अभियान चला कर शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाने में जुटी हुई है संस्था सदस्यों ने साप्ताहिक अभियान के तहत शनिवार दिनांक 13 दिसंबर 2025 को प्रातः 8 से 10 बजे तक फुव्वारा चोक स्थित सुभाष वाटिका परिसर में श्रमदान कर परिसर से प्लास्टिक पोलेथिन थैलियां पन्नी, फटे पुराने कपड़े आदि एकत्रित कर ढेर लगाए इसके पश्चात परिसर से कंटीली झाड़ियां घास निकाल कर साफ-सफाई की कर फुव्वारा चोक स्थित फुल माला व्यवसायियों एवं क्षैत्र वासियों को को पोलेथिन थैलियों का उपयोग करने की समझाइश देते हुए शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया गया, इस अवसर पर संस्था संरक्षक इंजिंनियर नवीन कुमार अग्रवाल अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने शहर वासियों से अनुरोध किया है कि यह शहर आपका अपना शहर है इसे स्वच्छ बनाए रखना हम सभी का दायित्व है, अपने घर दुकान से निकलने वाला गीला सुखा गंदा कचरा अलग-अलग एकत्रित कर नगरपालिका की कचरा गाड़ी में ही कचरा डाले, यदि कोई गंदा कचरा सड़क या नाली में डालें तो उसे रोकें टोकें, शहरवासियों एवं व्यवसायियो से भी अनुरोध है कि शहर हित में नगरपालिका का सहयोग करते हुए शहर को पोलेथिन मुक्त बनाने हेतु प्लास्टिक पोलेथिन थैलियों का बहिष्कार करें,अभियान में संस्था संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव दुलीचंद कनेरिया, कोषाध्यक्ष रमेश मोरे, जगदीश शर्मा, केशव सिंह चौहान,भारतीय सुभाष सैना के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, रामलाल रामलख्यानि, आदि सदस्यों ने 2 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था सचिव दुलीचंद कनेरिया ने दी ह