अफजलपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: शातिर चोरों को 36 घंटे में दबोचा, चोरी का माल बरामद...
अपराध
DESK NEWS
Updated : December 13, 2025 10:41 AM
मंदसौर :- जिले के अफजलपुर थाना पुलिस ने रात्रि में दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोरों की तलाश में की गई त्वरित कार्रवाई से सफलता हासिल की है। घटना के मात्र 36 घंटे के अंदर दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही चोरी किये गए चार मोबाइल फोन बरामद कर लिए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई, जो अपराधियों के मनोबल को तोड़ने वाली मिसाल साबित हो रही है। दिनांक 10 दिसंबर 2025 की दरमियानी रात्रि को ग्राम डिगावमाली में अज्ञात बदमाशों ने कई दुकानों के ताले तोड़ने का प्रयास किया। इनमें से एक मोबाइल फोन दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चार कीमती मोबाइल फोन और नकदी सहित कुल एक लाख रुपये की चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही अफजलपुर थाना प्रभारी उनि शैलेंद्र सिंह कनेश के नेतृत्व में दो स्पेशल टीमें गठित की गईं। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और तकनीकी निगरानी बढ़ाई कार्रवाई के दौरान साइबर सेल के सहयोग से एक संदिग्ध मुकेश मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी बाबरेचा थाना दलोदा से कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने कबूल किया कि चोरी किये मोबाइल फोन को शिवा मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी बाबरेचा थाना दलोदा से खरीदे थे। दोनों आरोपी भील समुदाय के हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चोरी का माल चार विवो कंपनी के मोबाइल व नगदी कीमती 1 लाख रुपये कि जब्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी मंदसौर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल और अनुविभागीय अधिकारी कीर्ति बघेल के निर्देशन में यह ऑपरेशन चला। सराहनीय भूमिका उनि शैलेंद्र सिंह कनेश, उनि राजाराम वर्मा, सउनि अजय चोहान, प्रआर धीरेंद्र सिंह, विजयसिंह, घनश्याम पाटीदार, अरुण शर्मा, चंद्रपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, कानसिंह, मनीष जाट और साइबर सेल प्रआर आशीष बैरागी शामिल हैं।