कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय जीरन की टीम ने किया स्कूल विजिट...
आयोजन
विनोद सांवला जीरन हरवार
Updated : December 13, 2025 01:20 PM
जीरन। उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार, शासकीय महाविद्यालय जीरन द्वारा “कॉलेज चलो अभियान” का शुभारंभ किया गया जिसके तहत जीरन महाविद्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन, ज्ञानसरोवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन का भ्रमण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व, प्रवेश प्रक्रिया और शासन की योजनाओं से अवगत कराना है, ताकि वे उच्च शिक्षा की ओर सम्पूर्ण मानस के साथ अग्रसर हों सकें। महाविद्यालय की टीम द्वारा विद्यालयों का भ्रमण कर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को महाविद्यालय की शैक्षणिक सुविधाओं, प्रयोगशालाओं, खेल सुविधाओं, शिक्षा नीति 2020, बहु-विषयक शिक्षा, क्रेडिट बैंक, कौशल-आधारित पाठ्यक्रम और ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है तथा विभिन्न पाठ्यक्रमों और उनकी संभावनाओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। साथ ही शासन की योजनाओं जैसे 'गांव की बेटी', 'मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी', 'पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति' जैसी छात्रवृत्ति योजनाओं और आर्थिक सहायता के प्रावधानों से अवगत कराया जा रहा है। शासकीय महाविद्यालय जीरन के प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत ने बताया कि यह अभियान प्रदेश में उच्च शिक्षा के प्रतिशत को बढ़ाने और ग्रामीण व वंचित वर्गों के विद्यार्थियों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कॉलेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी गजेन्द्र आर्य ने कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए आगे आएं और अवसरों का लाभ उठाएं।