विशेष ग्रुप की मांग पर रक्तदान करने पहुंचे 23 रक्तवीर, ए व बी पॉजीटिव ग्रुप की कमी के चलते रक्तदान शिविर आयोजित...
आयोजन
सुरेश नायक निंबाहेड़ा
Updated : May 31, 2025 03:35 AM
कोटा शहर में रक्त की कमी देखने को मिल रही है और कई जगह इसकी पूर्ति के लिए सेवाभावी लोग निरंतर प्रयास कर रहे हैं। लायंस क्लब कोटा टेक्नो के निदेशक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को टीम जीवनदाता व लायंस क्लब कोटा टेक्नो के संयुक्त तत्वावधान विशेष ग्रुप के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया । शहर में ए व बी पॉजीटिव रक्त की कमी देखी गई और इसी की डिमांड भी ज़्यादा आ रही थी, ऐसे में इन दो ही ग्रुप का रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें चिन्हित लोगों को मैसेज किया गया। कई हाउसिंग सोसायटी को लिस्ट दी गई जहां से भी ए व बी पॉजीटिव ग्रुप के लोग अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचे और रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया। लायंस क्लब कोटा टेक्नो के सचिव दीपक गुप्ता एवं संयोजक रजनी गुप्ता ने बताया कि रक्त की कमी को देखते हुए इस तरह के रक्तदान शिविर आगे भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर 23 लोगों ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया साथ में आए अन्य ग्रुप के लोग भी इस सामाजिक सरोकार के कार्य से जुडे और उन्होंने भी रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद का प्रयास किया।