शासकीय देवस्थानों की भूमि का संरक्षण, मनासा में मंदिर भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त…..
प्रशासनिक
DESK NEWS
Updated : June 04, 2025 03:11 PM
नीमच :- जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में शासन संधारित मंदिरों की भूमियों का संरक्षण किया जा रहा है। इसी कम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपखण्ड मनासा श्री पवन बारिया के मार्गदर्शन में तहसीलदार मनासा श्री मुकेश निगम द्वारा न्यायालयीन प्रकरण में गठित दल द्वारा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर बरथून की स्थित शासन संधारित भूमि सर्वे नंबर 1348 रकबा 0.990 हे. भूमि पर अतिक्रमणकर्ता बंशीलाल, बाबुलाल पिता रामा जाति बंजारा निवासी बरथून द्वारा वर्षों से देवस्थान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर ग्राम बरथून की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को छुड़वाया जाकर प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लेकर वर्तमान पुजारी को भूमि का कब्जा दिलाया गया। उक्त कार्य तहसीलदार मनासा के निर्देशन में राजस्व, पुलिसबल एवं कोटवार के संयुक्त दल द्वारा किया गया।