Breaking
* यातायात विभाग की कार्रवाई, 50 वाहन चालकों पर जुर्माना, नाबालिक बच्चे गाड़ी चलाते पाए जाते हैं उनके विरुद्ध प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा... * जिले में लोक अदालत की 18 खंडपीठों के माध्यम से 375 न्यायालय में लंबित एवं 1075 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ... * सफलता की कहानी, राष्ट्रीय लोक अदालत में भरण-पोषण के निष्पादन प्रकरण का सफल निराकरण... * घसुण्डी जागीर के पूर्व सरपंच रावले होकम ठाकुर प्रताप सिंह शक्तावत का निधन, शवयात्रा रविवार को प्रातः 10 बजे.... * मप्र के विकास को और गतिमान करने वाले डॉ.मोहन यादव सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर विधायक परिहार ने दी शुभकामनाएं... * सीआरपीएफ में Tug-of-war एवं क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का आयोजन हुआ.... * पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में था वांछित... * नगर पालिका प्रशासन की हठधर्मिता से टैगोर मार्ग पर उड़ रहे हैं धूल के गुब्बार, शहरवासी परेशान - श्री यादव, भ्रष्टाचार में लिप्त नपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे, सत्ता पक्ष के पार्षद भी नाराज... * कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय जीरन की टीम ने किया स्कूल विजिट... * कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय जीरन की टीम ने किया विभिन्न स्कूलों का भ्रमण, विद्यार्थियों को किया उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित... * इनरव्हील डायमंड द्वारा दो महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता सत्र आयोजित हुआ..... * स्वच्छता का दिप जलाएंगे नीमच शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाएंगे, पर्यावरण मित्रों ने फुव्वारा चोक पर चलाया स्वच्छता अभियान.... * शालिग्राम जी ने तुलसी संग रचाया ब्याह,अग्नि को साक्षी मानकर तुलसी संग लिए सात फेरे... * शा.उ.मा.वि.सी.आर.पी.एफ. नीमच में विद्यार्थियों का एक दिवसीय सृजन कार्यकम हुआ आयोजित.... * अफजलपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: शातिर चोरों को 36 घंटे में दबोचा, चोरी का माल बरामद... * चीताखेड़ा- रंभावली पहुंच सड़क मार्ग में ठेकेदार द्वारा अवैधानिक तरीके से शासकीय भूमि से पोकलेन मशीन से हजारों डंपर मुहर्रम खोद दिया, वहीं बीना मापदंड एवं एकदम घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा... * पिकअप के टायर का पंचर निकालते समय आपस में भिड़े तीन वाहन, सरवानिया महाराज के दंपति सहित तीन की मौत, एक घायल.... * मध्यप्रदेश पुलिस का अवैध हथियारों पर कड़ा प्रहार, विगत दस दिनों में 15 हथियार बरामद, 10 आरोपी गिरफ्तार... * आज का इतिहास जाने देश और दुनिया मे आज के दिन कौन-कौन सी खास घटनाएं हुई थी..... * आज का राशिफल Good Morning First Neemuch News नेटवर्क आपके और आपके परिवार की शुभ दिन की मंगलकामना करता है, स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिये....

पीड़ित मानवता की सेवा राष्ट्र की सच्ची सेवा होती है - संस्कार कोठारी, रोटरी क्लब नीमच की कार्यकारिणी ने लिया समाज सेवा का संकल्प...

  आयोजन

अर्जुन जयसवाल नीमच

  Updated : June 23, 2025 09:47 AM

नीमच :- समाज के निराश्रित और निर्धन वर्ग जिनको आर्थिक कमजोरी के कारण चिकित्सा स्वास्थ्य और शिक्षा का लाभ नहीं मिल पाता है उन तक रोटरी क्लब पहुंचकर पीड़ित मानवता की सेवा के नये कीर्तिमान स्थापित करता है। पीड़ित मानवता की सेवा से दीन दुखियों की सेवा होती है। पीड़ित मानवता की सेवा राष्ट्र की सच्ची सेवा होती है। यह बात 2026- 27 के रोटरी क्लब मंडलाध्यक्ष संस्कार कोठारी ने कही। वे रोटरी सामुदायिक भवन में 22 जून की रात्रि को रोटरी क्लब नीमच की सत्र 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि रक्तदान‌ व नेत्रदान के कारण समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब नीमच प्रथम स्थान पर आता है। क्लब में महिलाओं की 10प्रतिशत भागीदारी का लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी मिलकर टीम भावना से कार्य करें। निर्धारित समय पर कार्यक्रम प्रारंभ हो गया यह क्लब के तेजी से विकास करने के संकेत है। रोटरी के 200 से अधिक क्लब ,12 लाख से अधिक सदस्य, 14 वर्षों से लगातार 4स्टार की रेटिंग के साथ समाज सेवा के अनेक आयाम स्थापित कर रहे हैं। कम समय में अच्छे मूल्य के साथ समाज की सेवा करना रोटरी की पहचान बनती जा रही है।
शपथ अधिकारी पूर्व मंडलाध्यक्ष अशोक तांतेड ने कहा कि 6 माह के अल्प समय में 27 नेत्रदान कर रोटरी क्लब नीमच में एक नया इतिहास बनाया है। रोटरी क्लब सदस्यता अभियान में बुरहानपुर के बाद नीमच नंबर दो पर है। निर्धारित समय पर कार्यक्रम प्रारंभ हो गया यह संगठन की शक्ति में नई ऊर्जा का परिचायक है। रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से पूरे विश्व में सेवा प्रकल्प संचालित कर रहा है अब कैंसर रोग पर भी क्लब कार्य करेगा। उन्नत कृषि के नए तरीके सीखाने के लिए भी रोटरी क्लब अभियान चलाने वाला है। पूरे विश्व से पोलियो को मुक्त कर दिया गया है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संजय गोठी ने कहा कि सौर ऊर्जा से क्लब विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। निवृत्ति मान अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि वरिष्ठों के मार्गदर्शन से कठिन से कठिन कार्य भी सरलता के साथ पूरे हो जाते हैं। प्रोढ शिक्षा, नेत्रदान, पर्यावरण व स्वास्थ्य सहित समाज सेवा के अनेक कार्य के लक्ष्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने का प्रयास किया है। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों में साइकिल एलइडी टीवी गणवेश आदि सेवा प्रकल्प पूरे किए हैं रोटरी में दान देने की भावना से जुड़ना चाहिए ।रोटरी भवन का नवनिर्मित प्रवेश द्वार भी शीघ्र पूरा होगा। इस अवसर पर निवृत्तमान अधिकारियों ने वर्तमान नवीन पदाधिकारीयों को कॉलर पीन प्रदान कर अपना कार्यभार सोपा। रोटरी के पूर्व गवर्नर दर्शन सिंह गांधी एवं नव नियुक्त अध्यक्ष गिरधारी लाल गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभा सचेतक सुरेश सोडानी ने समारोह प्रारंभ करने की घोषणा की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं रोटरी जनक पाल हैरिस की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। चतुर्विद परीक्षण मंत्र का वाचन श्रीमती लीला देवी गोयल ने किया अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।रोटरी क्लब नीमच रोटरी इंटरनेशनल 3040 के सत्र 2025 -26 की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष गिरधारी लाल गोयल ,सचिव सुनील डबकरा ,कोषाध्यक्ष अनिल गोयल एवं बोर्ड आफ डायरेक्टर्स एवं समस्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नए सदस्य अंकुश नरेडी को सदस्यता पिन एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक जैन, रमेश मित्तल, गुणवंत एरन, मधुसूदन खंडेलवाल, अनिल चौरसिया, दिलीप डूंगरवाल, बृजेश सक्सेना, सतीश तोतला, अखिल भारतीय जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह जायसवाल सहित बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पृथ्वी सिंह वर्मा एवं सुरेश सोडानी ने संयुक्त रूप से किया तथा आभार सचिव सुनील डबकरा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इनका किया सम्मान शपथ ग्रहण समारोह में समाजसेवी उद्योगपति कैलाश धानुका, किशोर जवेरिया, विमल जैन सरावगी ,युजवेंद्र सिंह भाटिया व शरद जैन का विशेष सम्मान किया गया।