Breaking
* अ.भा. विजयवर्गीय वैश्य महासभा के निर्देश देश भर के साथ मनासा में पौधारोपण किया गया... * नीमच जायसवाल समाज समिति नीमच का स्नेह मिलन समारोह मनाया.... * धर्म संस्कार के बिना आत्म कल्याण का मार्ग नहीं मिलता है।, साध्वी सौम्या प्रभा जी आदि ठाना 4 की महावीर जिनालय विकास नगर में चातुर्मास धर्म श्रृंखला प्रवाहित.... * हमें सुखी रहना है तो जगत के सुखी होने की कामना करें-आचार्यश्री प्रशमेशप्रभ सुरीश्वर जी, आचार्य श्री भगवंत के प्रवचन प्रवाहित... * जटा से निकली गंगा, आंवला औषधि युक्त पत्तों व हरी घास की झोपड़ी में दर्शन दिए मनोकामना महादेव ने, सावन सोमवार की झांकी देखने उमड़े श्रद्धालु, * जैन सोशल ग्रुप द्वारा विद्यार्थियों को मिली शिक्षण सामग्री की सौगात... * ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी की ट्रॉली बरामद, चोरी में प्रयुक्त एक ट्रेक्टर जब्त..... * लीलादेवी हत्याकाण्ड, विधायक परिहार ने त्वरित कार्यवाही के लिए एसपी को दिया धन्यवाद विधायक परिहार ने की हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करने वाले टीम को 21 हजार रूपए पुरस्कार की घोषणा... * 8.560 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा परिवहन करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध अफीम डोडाचूरा व घटना मे प्रयुक्त कार जब्त... * सावन का प्रथम सोमवार, निकाली महिलाओं ने कावड़ यात्रा, हर हर महादेव के लगे जयकारे, बाल कावड़ यात्री भी पहुंचे श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दरबार ने.... * जीवदया में करोड़ो का फंड होने के बावजूद भी अबोल जीव तकलीफ़ में क्यों? - हार्दिक हुंडिया, जीवदया का हुआ शंखनाद‌, अबोल जीवों की हिंसा रोकने का महायज्ञ.... * श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला नीमच के मनासा तहसील में हुई नई नियुक्तियां.... * चंदन तस्करी के विरुद्ध बडी कार्यवाही, 265 किलोग्राम चंदन की लकडी जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार.... * बिलपांक पुलिस द्वारा सूरत गुजरात से भटककर रतलाम आए मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परिजनों से मिलाया.... * प्रथम सावन सोमवार पर रामझर महादेव मंदिर पर उमड़ी आस्था की भीड़, दिन भर हर -हर महादेव ...,बम बम भोले.... मंत्रोच्चार से गुंजायमान रहे शिवालय... * सुनील माली (नट्टू) बने राष्ट्रीय गौ रक्षा दल गौ पुत्र सेवा समिति नगर अध्यक्ष... * चीताखेड़ा पंचायत में सचिव बदले जा रहे हैं,जनसमस्या नहीं, ढिट हो गये है यहां के जनप्रतिनिधि..... * गांव हरवार में जल जीवन मिशन योजना की पाइपलाइन खुदाई बनी आमजन के लिए मुसीबत योजना... * आज का इतिहास जाने देश और दुनिया मे आज के दिन कौन-कौन सी खास घटनाएं हुई थी..... * आज का राशिफल Good Morning First Neemuch News नेटवर्क आपके और आपके परिवार की शुभ दिन की मंगलकामना करता है, स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिये....

चीताखेड़ा पंचायत में सचिव बदले जा रहे हैं,जनसमस्या नहीं, ढिट हो गये है यहां के जनप्रतिनिधि.....

  राजनीति

दशरथ माली चिताखेड़ा

  Updated : July 14, 2025 03:34 PM

चीताखेड़ा :- लोकतंत्र के नाम पर जिनको विकास का जिम्मा दिया तीन साल में ऐसी कोई जनहित में जनता को उपलब्धि नहीं दे पाए। यहां के सरपंच प्रतिनिधि सिर्फ सचिव बदलने में अपने पद का पावर लगाने तक ही सिमट कर रह गए हैं, यहां की जनसमस्याओं से इनको कोई सरोकार नहीं है। तीन साल की सरपंचीय कार्यकाल में अभी तक जनहित में विकास कार्य तो करने में तो फिसड्डी साबित हो रहे हैं परंतु पंचायत सचिव बदलने में माहिर सिद्ध हो रहे हैं। तीन साल में दो - चार सीमेंट कांक्रीट मार्ग के टुकड़े क्या बनाएं ऐसा ढिंढोरा पीटा की मानों पूरे गांव में हीरा जवारात से सड़क बना दी हो। पुराना हायर सेकंडरी स्कूल के पीछे कालोनी में शासकीय उचित मूल्य दुकान पर हितग्राही राशन सामग्री लेने आते हैं उसी मार्ग में लबालब किचड़ भरा रहता है, हितग्राहीयों एवं कालोनीवासियों को आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है पंचायत में बैठे अन्य जनप्रतिनिधि भी हिटलर शाही तंत्र बन कर रह गए। पंचायत की बैठक में कोई जनहित की बात उठाने की हिमाकत भी नहीं जुटा पा रहे हैं। ग्राम पंचायत को टाइम पास बना कर रख दिया और अपने पंचायत कार्यकाल का समय व्यतीत कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत से जुड़े लोग स्वयं बादशाह बन गए हैं। कुछ पंचों ने दबी जुबान से कहा कि सरपंच तो ठीक है हमारी बात तो सुनते हैं पर क्या करें, उनके प्रतिनिधि बड़े ही अकड़ू है हमारी आवाज को दबा कर रख देता है। इस क्षेत्र में टाइम पास करने का शायद ही कोई दूसरा उदाहरण मिले। इस ग्राम पंचायत को गठित हुए तीन साल का समय बीत चुका है।पर अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में ऐसी कोई जनहित में बड़ी उपलब्धि साबित नहीं कर पाए। गांव में ऐसी कई कालोनियां , गली, मौहल्ले ऐसे हैं जहां एक साधारण कार्य नालियां, गटर तथा सीमेंट कांक्रीट या फर्सीकरण वर्षों से नहीं है घरों में बने शोचालयों से बहने वाला गंदा और बारिश का पानी आम रास्ते के बीच बहता है जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी असुविधा से गुजरना पड़ता है। मस्जिद के पीछे कालोनी में नौ फीट चौड़ी सीमेंट कांक्रीट सड़क पर इतना कचरा जमा पड़ा है जो सफाई के अभाव में दो फीट चौड़ी पगडंडी बनकर रह गई है। जहां तक की अधिकतर स्टेट लाइट खंबों पर बल्ब, वेपरलेंप तक नहीं है कई गली मौहल्ले तो शाम ढलते ही गुप अंधेरे के आगोश में समा जाते है। जिससे राहगीरों को अंधेरे में मोबाइल की बेट्री से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड रहा है। इससे सुंदर सपना लोकतंत्र का क्या हो सकता है। बरसात के कारण जान लेवा जहरीले जानवर इधर-उधर रेंगते रहते हैं लोगों में भय बना हुआ है। जनपद हो या जिला पंचायत अधिकारी आंखें मूंदे बैठे है । इनका पंचायत पर कोई अंकुश नहीं है। बारिश में कई आम रास्ते ऐसे हैं जिनमें आवागमन ही अवरुद्ध हो जाता है। गांव का भोला भाला व्यक्ति किसी छोटे मोटे प्रमाण पत्र के लिए हस्ताक्षर के लिए जाता है तो आवेदक से आवेदन लेकर एक डिब्बे में फेंक दिया जाता है और आंखें लाल पीली करके जवाब देते दो दिन बाद ले जाना ,सभी को एक ही जवाब दिया जाता है। पंचायत में बैठे जनप्रतिनिधि स्वयं अपने मूल सिद्धांतों से भटक गए है। इनसे पूर्व में भी जो भी थे आज उसको भी कोई नहीं पूछता तो ये कौन-से खेत की मूली हैं। समय आया और मिला है तो कुछ अच्छा करके दिखाओ तो पीढ़ी दर पीढ़ी याद करेंगी। नहीं तो बारिश के जोर से निकले पंख वाले मकोड़े कुछ नहीं बाद में खुद ही का अपना अस्तित्व समाप्त हो जाता हैं। बरसात का समय है कई गली मौहल्लों में साफ-सफाई के अभाव में कचरे के ढेर पड़े हुए हैं गंदगी बदबू मार रही है जिससे रहवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। गांव में अभी भी कई आम रास्ते ऐसे हैं जिनमें बड़े बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं गड्ढों में बरसात का पानी, किचड़ भरा हुआ है जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। वार्ड दो में पुराने हायर सेकंडरी स्कूल के पास स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर मिलने वाली राशन सामग्री लेने वाले हितग्राहियों की भीड़ लगी रहती है और इसी के सामने बने मार्ग में पानी किचड़ भरा पड़ा रहता है। हल्की बारिश होते ही पूरे मार्ग जगह जगह पानी भर जाने से पोकरण बने हुए हैं। कालोनीवासी दशरथ माली का कहना है कि पंचायत को विगत तीन वर्षों से इस मार्ग को लेकर समस्या के समाधान हेतु अवगत कराता आ रहा हूं। लेकिन सरपंच ने कभी ध्यान देना उचित नहीं समझा। कालोनी निवासी बहुत परेशान हैं किचड़ से। पंचायत को चाहिए कि जो उनका दायित्व है ईमानदारी से निभाएं और जनहित में काम करें।