श्री वीर बालाजी मंदिर समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न, बैठक में आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया...
धार्मिक

बबलु माली
Updated : March 10, 2025 07:36 AM

सरवानिया महाराज :- शहर के श्री वीर बालाजी मंदिर सेवा समिति की वार्षिक बैठक रविवार को रावल चौक स्थित बालाजी मन्दिर परिसर पर आयोजित की गई। जिसमे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गठित कार्यकारिणी द्वारा वर्ष भर का आय व्यय का लेखा जोखा समिति के सदस्यों के समुख प्रस्तुत किया गया। वही आगामी 12 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाई जाने को लेकर रूप रेखा तैयार की गई। बैठक को लेकर मन्दिर समिति अध्यक्ष अंतिम नागदा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में पांच बालाजी मंदिर है और पांचों मंदिर की समितियां बनी हुई है। ओर सभी मन्दिर समितियां मिलकर हनुमान जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाती है। वही हर वर्ष नगर में हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है जो बारी बारी से अलग अलग मन्दिरो पर होता। इस वर्ष यह आयोजन उपरेडा रोड स्थित देवतलाई के पास वीर बालाजी मन्दिर पर आयोजित होगा, इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। ओर बताया कि श्री वीर बालाजी मंदिर रावला चौक समिति शहर की सबसे पुरानी व बड़ी समिति है जिसमे कई वर्षों तक सभी सदस्यों ने निस्वार्थ भाव से गांव गांव में भोजन परोस्कारी की सेवा देकर मंदिर के निर्माण में सहयोग किया है। आयोजित बैठक के अंत मे सह शुल्क स्नेहभोज के साथ बैठक का समापन हुआ। इस दौरान समिति सरंक्षक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव सहित समिति के सभी सदस्य उपस्तिथ रहें।